MS Dhoni's hairstylist Sapna Bhavnani turns bodyguard, Video goes Viral. There’s no doubt about the fandom of MS Dhoni, the Indian wicketkeeper. Though he hasn’t played any cricket since the 2019 World Cup back in July 2019, the love and admiration for him hasn’t gone down by any stretch of the imagination. Whenever the crowd gets a glimpse of India’s favourite son, they go berserk. The throng chants Dhoni’s name screaming their lungs out.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है....जिसमें फैंस द्वारा धोनी को घेरे हुए देखा जा सकता है...उसी दौरान उनकी हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी उनकी बॉडीगार्ड बन कर लोगों के सामने आ जाती है और एक सुरक्षा घेर बना कर उन्हें वहां से बाहर निकालती हैं...सोशल मीडिया पर इन दिनों ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है...दरअसल कैप्टन कूल एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए मुंबई गए थे...जैसे ही वो परिसर से बाहर निकले लोगों ने सेल्फी लेने के लिए उन्हें घेर लिया...फैंस से घिरे धोनी को बचाने के लिए सपना ने एक सुरक्षा घेरा बनाकर उनको वहां से निकाला...घटना के बाद सपना ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम में शेयर किया...
#MSDhoni #MSDhoniFans #DhoniHairStylistSapna